8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:वासुदेवपुरम में बंद घर का ताला तोड़ चोरी

थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम निवासी विनीत कुमार सिंह के बंद घर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम निवासी विनीत कुमार सिंह के बंद घर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. चोरी गये सामानों की कीमत लोग अपने-अपने हिसाब से लाखों में आक रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि गृहस्वामी के आवेदन देने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. जानकारी के अनुसार गृहज्ञपरमी पूणे में एयर फोर्स में पोस्टेड हैं. परिवार के अन्य सदस्य रांची में रह रहे हैं. घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई है. जिसके अनुसार घर के लोग सुबह तक घर पहुंचने की संभावना है. मौके से पुलिस तहकीकात कर के गई है. चोरी की घटना की जानकारी पड़ोसियों को तब हुई जब सुबह 11 बजे के आसपास आगे का गेट खुला देखा. इसकी सूचना पड़ोस के लोगों को मिली. तहकीकात के क्रम में पीछे का गेट भी टूटा हुआ था. जिसके बाद अनहोनी की आशंका पूरे गांव में फैल गई. करीबी लोगों ने इस बात की सूचना पीड़ित परिवार के लोगों को दी. साथ ही सूचना कल्याणपुर पुलिस को भी दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने स्थल निरीक्षण किया. इसमें आगे पीछे के गेट के साथ तीन अन्य रूम का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर रखे गोदरेज और बक्शे का ताला भी टूटा हुआ था. उसके अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पाया गया. जिसकी फोटोग्राफी भी की गई. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना डॉग स्क्वाड की टीम व एसएफएल की टीम को भी दी है. जिसके पहुंचने का इंतजार सभी कर रहे हैं. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत का बताना है कि चोरी की स्थल का निरीक्षण के बाद एसएफएल टीम और डॉग स्क्वाड की पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं गृह स्वामी के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद चोरी की घटना का सही आकलन किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel