सरायरंजन . थाना क्षेत्र के बरुणा पुल चौक पर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बांस का टाटी काटकर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की घटना को लेकर दुकानदार दिनेश महतो ने बताया कि हर रोज की तरह रात के दस बजे दुकान बन्द कर घर चले गये थे. गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए आये और आगे से गुमती का ताला खोला तो दुकान में से नगदी सहित सभी समान गायब था. दुकान में देखा तो चोरों ने करीब 50 हजार से अधिक रुपए मूल्य का समान चोरी कर ले गया है. इस चोरी की घटना की सूचना थाना को दे दी गई है. चोरी की घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन भी दिया गया है. चौक पर दुकान में चोरी होने के बाद अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

