15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : युवक की हत्या कर शव को राजघाट पुल के नीचे फेंका

थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के नीचे शुक्रवार की सुबह राजघाट नया टोला के युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

सिंघिया . थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के नीचे शुक्रवार की सुबह राजघाट नया टोला के युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजन और स्थानीय पुलिस को दी. मृतक की पहचान राजघाट के नया टोला के जदूं मुखिया के 40 वर्षीय पुत्र अरुण मुखिया के रूप में की गई. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. मृतक की पत्नी पिंकी देवी का रो- रोकर आरोप लगा रही थी कि उसके पति अरुण को गुरुवार की रात हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव के एक अनाज व्यवसायी अपने दो साथियों के साथ बाइक से घर पर आये. पति अरुण को बाइक पर चढ़ा कर ले गये. उसने बताया कि रात भर पति का इंतजार करती रही. लेकिन पति घर नहीं लौटा. सुबह सूचना मिली की पति का शव राजघाट पुल नीचे झाड़ी में फेंक दिया गया है. मृतक की पत्नी की बात सुनते ही गुस्साए परिजन के साथ ग्रामीणों ने राजघाट स्थित पुल को बांस से बने ढाठ घेरकर जाम कर अरुण के हत्यारे की गिरफ्तार करने की मांग करते हुए दरभंगा-हसनपुर सड़क को जाम कर दिया. एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी कर लेने की आश्वासन देकर तीन घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराने में सफलता हासिल की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने पति की हत्या कर शव को पुल के नीचे झाड़ी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए एसडीपीओ को आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि प्रखंड के सीमावर्ती गांव हसनपुर थाना के आतापुर गांव के रोहित कुमार सिंह नाम के अनाज व्यवसायी से करीब दो लाख अधिक मूल्य का अनाज उधारी में बेचा था. पति रुपए को लेकर लगातार रोहित को तकादा कर रहे थे. गुरुवार के रात रोहित बाइक सवार सवार होकर दो अन्य साथी के साथ आया. मेरे पति अरुण को अपने साथ बाइक पर बैठकर ले गया. एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने घटना के संबंध में बताया कि मृतक की पत्नी ने आवेदन दिया है. इसमें एक अनाज व्यवसायी को आरोपित किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही मामले की खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel