Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के नाजिरपुर पंचायत में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नाजिरपुर वार्ड तीन की शिक्षिका की लाश उसके कमरे में फंदे से लटकी मिली. खबर मिलते ही पंचायत व आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मृत शिक्षिका की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ निवासी अरविंद शर्मा की पुत्री डॉली कुमारी (24) के रूप में बतायी गयी है. बताते हैं कि वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाजिरपुर में वर्ष 2023 में बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरई 1 भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. शिक्षिका डॉली स्कूल के समीप ही सुनील राय के मकान में किराया पर कमरा लेकर रहती थी. घटना की जानकारी पर दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि मृतका के कमरा से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसकी जांच से कारण स्पष्ट हो सकेगा. एसडीपीओ के अनुसार जांच के बाद परिजनों द्वारा भी हत्या की आपत्ति वापस ले लेना बताया गया है. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में परिजनों द्वारा दिये जाने वाले आवेदन के आधार पर ही मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा. इस बीच एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकठ्ठा करने के साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. दूसरी घटनास्थल पर डॉली के भाई अभिषेक कुमार ने आत्महत्या से इनकार करते हुए हत्या कर लाश टांग देने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसके आने पर लाश को नीचे कर दिया गया था. उसने कहा कि उसके सामने कमरा अंदर से बंद नहीं था. बल्कि बिना दरवाजा को क्षति पहुंचे खुला हुआ था. वहीं उजियारपुर थाना के एसएचओ संजय कुमार सिंह ने भी मामला की आत्महत्या का बताते हुए कहा कि शुक्रवार की सुबह में अंदर से बंद शिक्षिका का कमरा जब देर तक नहीं खुला तो गृहस्वामी ने शक पर परिजनों को सूचित कर दरवाजा को बाहर से खोलने पर देखा कि कमरा में डॉली फांसी के फंदा से मृत अवस्था में झूल रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

