Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षक, शिक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग हैं. शिक्षक अधिगम या प्रशिक्षण एक सतत और कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है जो शिक्षकों के शिक्षण कौशल को बढ़ाती है, उन्हें नए ज्ञान में निपुण बनाती है और उनकी दक्षता को बेहतर या नया रूप देती है, जिससे छात्रों के अधिगम में सुधार होता है. इसी उद्देश्य के तहत शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में शहर के बीएड काॅलेज में इन दिनों जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के पत्राचार के आलोक में 300 शिक्षकों के लिए 15 से 19 तक पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है. बावजूद कुछ शिक्षक प्रशिक्षण लेने से दूर भागते हैं तो कुछ शिक्षक पैरवी के बल पर प्रशिक्षण सूची से बाहर निकल जाते हैं. लेकिन जिले के शिक्षा विभाग से जुड़े एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में फर्जीवाड़ा कर हिस्सा लेने का गंभीर मामला सामने आने के बाद से सभी भौंचक है. प्रशिक्षण के लिए हो रहे पंजीयन के दौरान जब मामला संदिग्ध लगा तो पूछताछ शुरू हुई तो परत दर परत सच्चाई सामने आने लगी. पंजीयन के दौरान क्रम संख्या-237 में विभूतिपुर प्रखंड में तैनात पी. उर्दू एस. आलमपुर में तैनात शिक्षिका हिना परवीन से एडमिन ने जानकारी मांगी तो महिला ने अपने मोबाइल में सुरक्षित ई शिक्षाकोष स्क्रीन शाॅट को दिखाते हुए पंजीयन करने का अनुरोध किया तो बायोमेट्रिक जांच के लिए प्रक्रिया पूरी कर दी गई लेकिन पंजीयन पत्रक पर जानकारी भरने के लिए मांगी गई तो फर्जी शिक्षिका बनकर प्रशिक्षण लेने वाली महिला को पति का नाम नहीं मालूम था और वह काॅल कर किसी से पति का नाम पूछने लगी. वहीं पर मौजूद एडमिन को सब कुछ समझते देर नहीं लगी है और जब मौखिक पूछताछ की तो महिला कुछ भी बोलने से परहेज करने लगी. एडमिन ने तत्क्षण इसकी जानकारी प्राचार्य को दी. गहन पूछताछ के बाद महिला ने फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए सबकुछ बताना ही सही समझा. खुद को लगुनियां रघुकंठ निवासी कृष्ण कुमार की पत्नी सोनी कुमारी बताया. सोनी ने बताया कि एक निजी विद्यालय की शिक्षिका अनिता कुमारी के कहने पर फर्जी शिक्षिका बनकर प्रशिक्षण लेने आई थी. इस संबंध में बीएड काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सोनी ने सब कुछ बता दिया. जिसके बाद एससीईआरटी पटना को जानकारी दी गई और निर्देशानुसार महिला को पुलिस के हवाले किया गया. प्राचार्य के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में मुफस्सिल थाना में एक शिक्षिका समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

