Samastipur News:हसनपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्र 2024-28 सेमेस्टर 2 की परीक्षा का केंद्र भारद्वाज महाविद्यालय में बनाया गया है. इसमें यूआर कॉलेज रोसड़ा के लगभग 2700 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक पशुपतिनाथ पूर्वे ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराया जा रहा है. परीक्षा संचालन के लिए डीबीकेएन कॉलेज नरहन के सिद्धेश्वर झा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय कुमार झा ने बताया कि जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाती है. बता दें कि पांचवीं बार भारद्वाज महाविद्यालय सकरपुरा में स्नातक के परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मौके पर अमीर कलीम, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, शोभित कुमार, रामारमन झा, रामानुज पाठक, डॉ विद्याचंद्र झा, अनुपम, डॉ रूपम कुमारी, आशा कुमारी, मोनी कुमारी, ममता कुमारी, मीनू कुमारी, रचना कुमारी, नीलम कुमारी, नीतू कुमारी, रविशंकर राय, अमित कुमार, गोपाल कुमार राय, दीपक कुमार, ललित कुमार, शिव कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

