Samastipur:समस्तीपुर : लोको शेड से डी एस कॉलोनी जाने वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 3 करोड़ 72 लाख की लागत से इन सड़कों का निर्माण होगा. 12 महीने निर्माण कार्य पूरा करने का वक्त तय किया गया है. ऐसे में निविदा सफल होने के बाद समपार फाटक 50 के रास्ते सड़क को नया जीवन मिलेगा. इस योजना में लोको शेड से समपार फाटक 50डी भाया डी एस कॉलोनी, सड़क संख्या 1, 16 ऑफिसर्स कॉलोनी का एप्रोच रोड बनेगा. साथ में ही शाखा सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा. इसमें रोड नंबर 18,17, 14, 14 ए,11,10, 9 का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा आर पी एफ कॉलोनी की सड़क भी बनाई जाएगी. बताते चले कि जितवारपुर के रास्ते शहर आने वाले प्रमुख सड़क रहा है. वाहनों की भीड़ हमेशा इन सड़कों पर होती है. बड़ी संख्या में यात्री भी पूर्वी क्षेत्र से इसी सड़क के माध्यम से स्टेशन पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है