Samastipur News: समस्तीपुर : बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से आयोजित बिहार पुलिस चालक सिपाही संवर्ग की भर्ती परीक्षा जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. जिले के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में दिशा-निर्देश के आलोक में परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित हुई. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जिसके चलते परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. इस परीक्षा में कुल 5483 के विरुद्ध 3987 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 1496 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय केन्द्र से परीक्षा देकर बाहर निकले कई अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र नए पैटर्न पर आधारित था. सवाल अपेक्षाकृत कठिन थे. अभ्यर्थियों के अनुसार गणित, समसामयिक घटनाओं और विशेष विषयों से जुड़े प्रश्नों ने परीक्षा को चुनौतीपूर्ण बना दिया. बलिया से परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी ने बताया कि वह पहली बार बिहार में यह परीक्षा देने आये हैं. उनके अनुसार परीक्षा अच्छी तरह से संपन्न हुई, हालांकि प्रश्न कठिन होने के कारण समय अधिक लगा. परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते समय कई अभ्यर्थियों के चेहरों पर मायूसी भी नजर आई. अभ्यर्थी विकास कुमार ने कहा कि प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे, जिससे उन्हें केवल 100 में से 60 प्रश्न ही निश्चित रूप से हल कर पाने का भरोसा है, शेष अनुमान के आधार पर किये गये. कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली बार ऐसा अनुभव हुआ जब सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गये. कहा कि भूगोल, विज्ञान और अन्य विषयों से अधिक प्रश्न होने के कारण उनकी तैयारी प्रभावित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

