Samastipur News: शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के अरैया में बुधवार की देर रात एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक से मोबाइल छीन ली. गनीमत थी कि चुनावी ड्यूटी के दौरान गश्त कर पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक सुधांशु शेखर ने इसे लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि पुलिस पर हमला करने व दुर्व्यवहार मामले को लेकर प्राथमिकी अभियुक्त अजय राय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसके घर पर गई थी. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा तो उसे पकड़ लिया गया. पकड़े जाने पर उसने जोर जोर से शोर मचाना शुरू किया. जिसे सुन कई पुरुष व महिलाएं लाठी व हसिया के साथ अभियुक्त को छुड़ाने के लिए अचानक हमला कर दिया.
महिला पुलिस से किया दुर्व्यवहार, पुलिस अवर निरीक्षक से छीना मोबाइल
घटना की जब वीडियो बनाई जा रही थी हमलावरों ने आक्रामकता दिखाते हुए मोबाइल भी छीन ली.साथ ही तल्खी बरतते हुए महिला पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा. इसी बीच चुनावी ड्यूटी के दौरान गश्त कर रही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अरविंद राय,अजय राय एवं विजय राय को गिरफ्तार किया. जबकि शुभम कुमार भागने में सफल रहा. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं मामले को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

