मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही चौक पर पुलिस की सक्रियता से एक ट्रक पर लदी 30 गाय और बछड़े को रेस्क्यू कर लिया गया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. लेकिन पशु तस्कर, चालक और खलासी भागने में कामयाब रहा. जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी गायों और उसके बच्चों को कल्याणपुर स्थित एक गौशाला को सौंप दिया गया है. घटना के बारे में एएसआई नागेंद्र कुमार ने बताया कि छपरा से ट्रक पर 30 की संख्या में गाय और बछड़े लेकर एक ट्रक बांग्लादेश के बॉर्डर की ओर जाने के लिए निकला था. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली. वैशाली जिले से निकलने के बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना हलई थाने की पुलिस को दी गई. पनसल्ला चौक से पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. पुलिस को देखकर गाड़ी चालक भागने लगा. चकलालशाही चौक पर आते ही पुलिस ने ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवाया तो उसमें बड़ी संख्या में गाय और उसके बछड़े मिले. पुलिस ने ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

