Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के केशोनारायणपुर पंचायत के वार्ड 11 में रविवार को हुई पांच घर में अगलगी की घटना हुई थी. सोमवार को सभी पीड़ित परिवार से विधायक रणविजय साहू मुलाकात कर निजी कोष से राशन सामग्री,अंगवस्त्र देकर ढांढस बंधाया. साथ ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर जल्द से जल्द क्षति का आकलन कर मुआवजा मुहैया कराने की बात कही. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना राय, अभय राय, लक्ष्मण राय, मुरारी राय, शंकर दास, अमरनाथ शर्मा आदि मौजूद थे. अग्नि पीड़ितों में शिवनारायण दास, राजू दास, चंचल दास, चंदन दास, रंजीत दास शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है