23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सरस्वती शिशु मंदिर में मंत्री ने डिजिटल क्लास का किया उद्घाटन

मंत्री डॉ चौधरी ने मानव नेत्र पाठ का पीपीटी को डिजिटल बोर्ड पर बहुत अच्छे से समझाया. शिक्षा के प्रति भैया-बहनों को प्रेरित करते हुए अपने बचपन की कई यादों का जिक्र किया.

Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में बाल भारती, कन्या भारती कार्यक्रम के तहत डिजिटल क्लास का उद्घाटन भारत सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री सह विद्यालय के अध्यक्ष डॉ राज भूषण चौधरी, विद्या भारती के संगठन मंत्री ख्याली राम, भारती शिक्षा समिति के सचिव प्रदीप कुशवाहा, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल, विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, समिति के उपाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह, महादेव ठाकुर, सचिव विनोद देव, प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल, संजय कुमार पप्पू, विकास कुमार कुंवर, कृष्ण कुमार लखोटिया, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य वाणीकांत झा ने संयुक्त रूप से पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया. अतिथियों का सम्मान विद्यालय के सचिव विनोद देव ने किया. मंत्री डॉ चौधरी ने मानव नेत्र पाठ का पीपीटी को डिजिटल बोर्ड पर बहुत अच्छे से समझाया. शिक्षा के प्रति भैया-बहनों को प्रेरित करते हुए अपने बचपन की कई यादों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा जरूरी है,परन्तु भागमभाग वाली शिक्षा ना हो. आज बच्चे शिक्षा के तनाव में जान दे रहे हैं. इसलिए शिक्षा तनावमुक्त हो. बच्चों को स्वाध्याय पर विशेष ध्यान देना चाहिए. संगठन मंत्री ख्याली राम ने भैया-बहनों को व्यवसायिक शिक्षा एवं डिजिटल क्लास की उपयोगिता पर विस्तार से बताते हुए कहा कि यह जमाना डिजिटल का है. सभी को अपना-अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए. यदि लक्ष्य पहले से तय कर लें तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. प्रदेश सचिव रामलाल ने नई शिक्षा नीति को विस्तार से बताते हुए कहा कि जब ज्ञान से आध्यात्म जुड़ता है तो वह वरदान बन जाती है. मौके पर मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, आनंद प्रकाश, रमेशचंद्र नायक, मीना कुमारी, अरुण झा, राज कुमार कुंवर, सुमन कुमार, प्रकाशचंद्र नायक, राजेश कुमार, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, उमाशंकर मिश्रा, अभिराम राय, सरिता कुमारी, छाया कुमारी, मोहनी कुमारी, आरुषि कुमारी, अर्चना कुमारी, चंदन कुमार एवं मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel