19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur news:उजियारपुर मुखिया हत्या कांड का मुख्य आरोपी सन्नी देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मुखिया हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

samastipur news:दलसिंहसराय : अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मुखिया हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखिया मनोरंजन गिरी की हत्या के मुख्य आरोपी सन्नी कुमार गिरी को एसटीएफ की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना 25 सितंबर 2025 की शाम की है,जब सातनपुर पानी टंकी के पास माधोडीह पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.मृतक की पत्नी जुली कुमारी के आवेदन पर उजियारपुर थाना में कांड संख्या 253/25 को दर्ज किया गया था.प्राथमिकी में सातनपुर निवासी मोहम्मद इम्तियाज उर्फ रिंकू, माधोडीह निवासी संजीत कुमार गिरी, सन्नी कुमार गिरी और रितिक कुमार गिरी को नामजद आरोपी बनाया गया था.हत्या की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की.अनुसंधान के क्रम में 11 अक्टूबर को अप्राथमिकी आरोपी ( लाइनर )मोहम्मद गुलसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.इसके बाद 30 अक्टूबर की रात पुलिस ने सन्नी गिरी को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार सन्नी गिरी से एक अवैध देशी पिस्टल मिली है,जिसके संबंध में अलग से मामला दर्ज किया गया है.प्राथमिक पूछताछ में सन्नी ने मुखिया मनोरंजन गिरी की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने कबूल किया कि उसने ही मुखिया को गोली मारी थी,इसके बाद इम्तियाज ने दोबारा गोली चला कर हत्या को अंजाम दिया.हत्या के बाद दोनों आरोपी हथियार छिपाकर रांची और दिल्ली की ओर फरार हो गए थे.पुलिस ने बताया कि सन्नी गिरी का आपराधिक इतिहास है.उसके खिलाफ उजियारपुर थाना में पूर्व में कांड संख्या 331/23 (आर्म्स एक्ट) और कांड संख्या 57/25 (बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत) दर्ज है.छापेमारी दल में उजियारपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसटीएफ पटना टीम,उपनिरीक्षक ममता साह और राजनाथ राय शामिल थे.डीएसपी ने आगे बताया कि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही कांड का पूर्ण उद्भेदन कर लिया जाएगा.बताते चले कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी गिरी के भाई विक्रम गिरी की भी कुछ समय पहले अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.उस मामले में मनोरंजन गिरी सहित अन्य को नामजद किया गया था.इसी रंजिश में इम्तियाज और सन्नी ने मिलकर मुखिया को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel