Samastipur News:दलसिंहसराय : महापर्व छठ मंगलवार को प्रातःकालीन अर्घ के साथ संपन्न हो गया. शहर के गोला घाट, प्रभुजी घाट, कदम घाट, अम्बेदकर घाट सहित अन्य घाटों पर व्रतियों ने पानी में खड़े होकर छठी माई से अपनी मुरादें पूरी करने की हाथ जोड़ कर प्रार्थना की. शहर के प्रभुजी घाट पर चित्रकार मो. सुलेमान के नेतृत्व में बनाई गई कलाकृति तो पगड़ा घाट पर सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बना रहा. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, एसडीओ किशन कुमार, थानाध्यक्ष मो. इजहार विभिन्न घाटों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उजियारपुर : प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा संपन्न हो गया. मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ. देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे प्रवासी भी अपने गांव लौटकर इस महापर्व में शामिल हुए. मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ अर्पण के साथ व्रतियों ने व्रत का समापन किया. पर्व के दौरान वाया नदी की तेज धारा अर्घ अर्पण के दौरान व्रतियों के लिए गंभीर समस्या बनी रही. शाहपुर पटोरी : छठ पूजा नगर परिषद क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

