22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वारिसनगर की युवती ने बूढ़ी गंडक नदी में लगाई छलांग, मौत

घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

समस्तीपुर/वारिसनगर . शहर के मथुरापुर घाट के समीप शनिवार देर शाम एक युवती ने पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. रविवार सुबह घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर वारिसनगर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती मस्जिद के समीप बूढ़ी गंडक नदी में पानी में उपलाता उसका शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के महीउद्दीनपुर वार्ड 10 निवासी स्व. नारायण दास की 21 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी के रूप में बतायी गयी है. घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय पुलिस के समक्ष मृतका के परिजनों ने शव देखकर उसकी शिनाख्त की. पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के महीउद्दीनपुर वार्ड 10 निवासी स्व. नारायण दास की 21 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी के अपने बड़े भाई के साथ गांव में रहती थी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार करीब दस साल पूर्व संजू के पिता का निधन हो गया था. उसकी मां और दो छोटा भाई दिल्ली में मजदूरी करते हैं. मृतका के छोटे भाई अमलेश कुमार ने बताया कि वह होली का त्योहार मनाने अपने घर आए थे. शनिवार शाम करीब छह बजे घर से सामान खरीदने जीजा के साथ समस्तीपुर बाजार निकले. इस दौरान गांव में पड़ोस के एक युवक के साथ बाइक से उसकी बहन संजू भी बाजार की ओर निकल गई. करीब आधा घंटा बाद शाम सात बजे स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की मथुरापुर घाट के समीप संजू बूढ़ी गंडक नदी में कूद गई है. वह अपने ग्रामीण व रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी खोजबीन किया. लेकिन, देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. दूसरे दिन सुबह वारिसनगर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती मस्जिद के समीप लोगों ने नदी के अंदर पानी में उपलाता शव देखा. स्थानीय लोगों से जानकारी के मिलने के बाद परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. शव देखकर उसकी शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से ही युवक गायब है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel