उजियारपुर . सातनपुर स्थित एनएच 28 पर एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज एवं उसके किनारे नाला का घटिया निर्माण पर भाजपा नेता रूमान अहमद साबरी ने शिकायत की है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता साबरी ने इस बाबत एनएचएआई को शिकायती आवेदन देकर संवेदक के द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से कराया जा रहा निर्माण में घटिया गुणवत्ता बताते हुए कहा है कि बनाते के साथ ही नाला का ढक्कन दरकने लगा है. इससे एक बड़ी दुर्घटना संभावित है. हालांकि इस बाबत भाजपा नेता श्री साबरी ने कहा कि संवेदक से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने कहा कि चिंता न करें अगले पंद्रह वर्षों तक मेंटेनेंस भी उन्हीं के द्वारा किया जाना है. इससे आक्रोशित भाजपा नेता ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन को ई-मेल के माध्यम से आवेदन तथा फोटो भेज कर गुणवत्ता के जांच की मांग के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

