Bihar/Samastipur News: समस्तीपुर: “बिहार अब पिछड़ेपन का टैग हटाकर औद्योगिक राज्य बनने की ओर अग्रसर है. ” यह हुंकार बिहार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने सोमवार को समस्तीपुर में भरी. उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए सरकार ”विकसित बिहार” के संकल्प को पूरा करने के लिए जमीन पर उतरकर काम कर रही है.
खबर की बड़ी बातें:
लैंड बैंक से बड़ी छलांग: उद्योगों के लिए जमीन की समस्या खत्म करने को 26 हजार करोड़ रुपये का लैंड बैंक बन रहा है. 21 जिलों में खरीदारी पूरी हो चुकी है.चीनी मिलों की वापसी: राज्य में जल्द ही 25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी, जिससे हजारों किसानों और युवाओं को फायदा होगा.ऐतिहासिक लक्ष्य: मंत्री ने दावा किया कि आजादी के 78 सालों के मुकाबले अगले 5 साल बिहार के औद्योगिक इतिहास के सबसे स्वर्णिम वर्ष होंगे.बंद इकाइयां होंगी शुरू:
राज्य में फिलहाल 37 बड़ी परियोजनाओं पर काम जारी है, जो बंद पड़े उद्योगों में फिर से जान फूकेंगी.शोक संवेदना और स्वागत:
राजनीतिक चर्चाओं के बीच, मंत्री जी ने मानवीय संवेदनाएं भी प्रकट कीं. उन्होंने डॉ. आरके मिश्रा और समाजसेवी प्रेम प्रकाश शर्मा के परिजनों से मिलकर दुख साझा किया. परिसदन में भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा और एमएलसी तरुण चौधरी समेत भारी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

