Samastipur News: मोरवा : प्रखंड क्षेत्र में भूकम्परोधी मकान का निर्माण हो इसमें प्रशिक्षित राजमिस्त्री का अहम योगदान होता है. प्रशिक्षित राज मिस्त्री क्षेत्र के लोगों को कम खर्च में भूकम्परोधी मकान के निर्माण के तजुर्वे को साझा करें ताकि अधिकांश लोग इस तकनीक का लाभ उठा सकें. यह बातें कहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने. शनिवार को स्वच्छता भवन में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मकान निर्माण में नयी तकनीक की उपयोग की जानकारी दी. सीओ आलोक रंजन ने बताया कि आपदा और भूकम्प की सूरत में क्षति का आकलन संभव नहीं है लेकिन भूकंपरोधी मकान के निर्माण से जानमाल की क्षति को कम किया जा सकता है. प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा ने प्रशिक्षित राजमिस्त्री से ही मकान बनवाने की बात कही. प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर इंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन अभिकरण के तहत पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर लोगों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उनके द्वारा पूरी तकनीक की जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा आपदा से जुड़ी तमाम जानकारी देते हुए हर बिंदुओं की जानकारी देते हुए भूकम्परोधी मकान बनाने की अपील की. मौके पर दीपक कुमार, पिंकेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

