Samastipur News:, सरायरंजन : यूपी के पूर्व सीएम सह सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं का भविष्य अंधकार में डालने का काम किया है. देश के युवाओं को अस्थायी रोजगार देकर उनके भविष्य के साथ खेला जा रहा है. वे रविवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी अरविंद सहनी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. प्रखंड के अख्तियारपुर खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया जायेगा. इस बार बिहार से एनडीए सरकार सत्ता से बाहर होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन क्यों है. यह भाजपा की वजह से है. श्री यादव ने कहा कि आज सबसे ज्यादा मार हमारी माताओं और बहनों को झेलनी पड़ रही है. कहा कि एनडीए की सरकार किसानों की आमदनी दोगना करने का वादा किया था लेकिन आज तक किसानों को कोई फायदा नहीं मिला. उन्होंने मोदी सरकार के जीएसटी कानून एवं नोटबंदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना लागू की जायेगी. गैस सिलेंडर 500 में मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

