Samastipur News:मोहिउद्दीनगर : ग्रामीण विकास के लिए एक समग्र सहभागी व समावेशी योजना बनाने की जरूरत है. ताकि सामाजिक न्याय,आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सके. ग्राम सभा के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से ही गांव में पारदर्शिता, जवाबदेही व सशक्तिकरण को बल मिलेगा. यह बातें शनिवार को कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत भवन के परिसर में जीपीडीपी के लिए आयोजित विशेष ग्राम सभा की अध्यक्षता करती हुई मुखिया संजू कुमारी राय ने कही. संचालन पंचायत सचिव रामकुमार पासवान ने किया. इस दौरान व्हाट इस द सोनी पंचायत सचिव को प्राथमिकता के आधार पर संधारित होने वाली योजनाओं का ध्यान आकृष्ट कराया. वित्तीय वर्ष 2026— 27 में होने वाली कार्य योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया. इस क्रम में डुमैनी व रामगामा में राशन व पेंशन के लिए शिविर लगाने पर सदस्यों ने सहमति जताई. मौके पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सुनील,उपमुखिया राजकुमार पासवान, वार्ड सदस्य अमित कुमार, रामदास गुप्ता, अंजनी कुमारी, नीलम देवी, वैजयंती देवी, रीना देवी, पंच आरती देवी, शिवाजी पासवान, दारोगा साह, जावेद इकबाल, बृजनंदन सिंह, संदीप कुंवर, सुनील राम, प्रमोद कुमार राय, मंजू कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

