Samastipur News:समस्तीपुर : लगातार हो रही वारदातों से जिला सुर्खियों में है. हर तीसरे दिन हत्या व फायरिंग की घटनाएं हो रही है. पुलिस कार्रवाई करती है, बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. इसके बावजूद अपराधियों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा है. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि भीड़-भड़े इलाके में इत्मीनान से घटनाओं को अंजाम दे डालते हैं. अपराध की बढ़ती घटनाओं में वृद्धि से पुलिस की परेशानी पर बल ला दिया है. बीते 21 दिनों के अंतराल में जिले के अलग-अलग स्थानों पर 8 हत्याएं, 5 फायरिंग व लूटपाट का मामला सामने आया है. हत्या व फायरिंग के अधिकांश घटनाओं के पीछे आपसी रंजीश, वर्चस्व, प्रेम-प्रसंग या भूमि विवाद का मामला रहता है. लूटपाट की नीयत से बदमाश व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं. शनिवार रात घात लगाये बदमाशों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में एक स्वर्णाभूषण दुकानदार से पिस्टल की नाेक पर लूटपाट का प्रयास किया. बीते 18 अगस्त को कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के शंभूपट्टी मोहल्ला में घर से दिल्ली जाने के लिए निकले युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. शनिवार सुबह ताजपुर थाना क्षेत्र के राजखंड पावर हाउस के निकट खेत में उसका शव बरामद हुआ. वहीं शुक्रवार को उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह में सशस्त्र अपराधियों ने सरेआम अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक युवक को गोलियों से भून डाला. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हलांकि, मृतक का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है.
23 दिन में सात हत्या, 5 फायरिंग व लूट
23 अगस्त :
बीते 18 अगस्त को कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के शंभूपट्टी मोहल्ला में घर से दिल्ली जाने के लिए निकले युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. शनिवार सुबह ताजपुर थानाक्षेत्र के राजखंड पावर हाउस के निकट खेत में उसका शव बरामद हुआ.22 अगस्त :
सिंघिया थाना क्षेत्र के राजघाट नयाटोल गांव में बकाया मांगने पर एक किसान की हत्या कर दी.22 अगस्त :
ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी गांव में छत पर सोए अवस्था में एक महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.21 अगस्त :
उजियापुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून डाला. हलांकि, मृतक का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.16 अगस्त :
हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या कर दी.11 अगस्त :
शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव में कोचिंग जा रही एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी.10 अगस्त :
रोसड़ा थाना क्षेत्र के गांधी चौक निवासी एक व्यक्ति की अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी.1 अगस्त :
पटोरी थााना क्षेत्र के अमरौली के समीप बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी.फायरिंग व लूटपाट की घटनाएं
23 अगस्त :
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर स्वर्णाभूषण दुकानदार से लूटपाट का प्रयास किया. लूटपाट में विफल होने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की.21 अगस्त :
चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में अपराध की साजिश कर रहे बदमाशों ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.20 अगस्त :
मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रमैया गांव में बदमाशों ने एक राजद नेता के दरवाजे पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की.18 अगस्त :
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के निरपुर गांव में बदमाशों ने लेन-देन के विवाद में युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.4 अगस्त :
चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव में बदमाशों ने गोली मारकर सीएसपी संचालक मनीष कुमार से 1.25 लाख रुपये लूट लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

