Samastipur News:समस्तीपुर : सीतामढ़ी-शिवहर खंड स्थित सीतामढ़ी-रेवासी के बीच नई रेल लाइन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 188 करोड़ 50 लाख की लागत से नई रेल लाइन निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है. आगामी 8 अक्टूबर तक टेंडर प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद टेंडर फाइनल होगा. इसे पूरा करने के लिए 180 दिनों की समयसीमा रखी गई है. ऐसे में रेल लाइन के निर्माण को लेकर अब प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है. यह नया रेल लाइन करीब 11.7 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें रेवासी स्टेशन का निर्माण भी किया जायेगा. टेंडर में कई बड़े पुलों के निर्माण भी शामिल हैं. इसके अलावा कर्मचारियों के रहने के लिए क्वार्टर का निर्माण किया जायेगा. बाकायदा इसके लिए नॉर्दर्न रेलवे की ओर से स्वीकृति डिजाइन मंगायी गयी है. जिनसे कर्मचारियों के आधुनिक आवास बनेंगे. रेल इन का विद्युतीकरण भी इस योजना में शामिल हैं. बताते चलें कि सीतामढ़ी-शिवहर रेलखंड का यह हिस्सा है. इसके तैयार हो जाने से इस रेल खंड के यात्रियों को यातायात के लिए सुविधा सुगम हो जायेगी. इसके साथ ही रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

