Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की बनबीरा पंचायत के वार्ड 9 स्थित हलई बाजार के समीप एक किशोर की मौत सर्प दंश से हो गई. उसकी पहचान फेकन पासवान के 11 वर्षीय बेटे ऋषि कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि वह अपने घर में सो रहा था, इसी क्रम में विषैले सांप ने उसे डस लिया. लोगों के द्वारा उसके इलाज की व्यवस्था की जाती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने उसे पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. इस मौके पर लोगों के द्वारा बताया गया की क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. मौके पर पहुंचे मुखिया विनीता देवी और प्रतिनिधि दिलीप कुमार शर्मा के द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति शोक जताया. इस मौके पर लोगों ने आस पड़ोस के लोगों को सर्प दंश से होने वाली घटनाओं के प्रति सचेत कराया है. बताते चले की बरसात के दिनों में सर्पदंश की घटना में लगातार वृद्धि हुई है और पूरे प्रखंड क्षेत्र में अब तक एक महीने की भीतर एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कुछ लोगों की मौत झाड़फूंक के फेर में तो कुछ की मौत इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

