Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : आधुनिक कृषि तकनीक से जुड़ कर किसानों के जीवन स्तर में अपेक्षित सुधार हुआ है. जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. तकनीकी दक्षता से ही किसानों में समृद्धि आयेगी. इसके लिए सरकार किसानों के हितार्थ कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. यह बातें शुक्रवार को राजाजान पंचायत में शुक्रवार को आयोजित वासंतिक कृषि जन कल्याण चौपाल के दौरान एटीएम धनंजय सिंह ने कही. अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह ने कही. सरपंच राम दास ने कहा कहा कि अभी भी छोटे और सीमांत किसानों को तकनीकी अपनाने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिन्हें कृषि विभाग को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए. एटीएम सुधीर कुमार ने किसानों को बीज और उर्वरकों का उपयोग, सिंचाई तकनीक, बीज उपचार और रोग नियंत्रण, प्राकृतिक खेती, सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं आदि की विस्तृत जानकारी दी. वहीं इन लाभकारी योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की. इस मौके पर किसान सलाहकार धर्मेंद्र दास चौपाल,प्रवीण कुमार सिंह, राम शंकर झा, पवन कुमार झा, कृष्ण नंंदन सिंह, सविता देवी, रुना देवी, लखिया देवी, उषा देवी, दौलत देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

