Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा के सभाकक्ष में सीबीएसई के तत्वावधान में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के अंतिम बेहतर टीचिंग स्किल व प्रायोगिक विषय प्रशिक्षण में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए इस पर समूह कार्य कराया. प्रशिक्षक तिथि भट्टाचार्य व सुमन कुमार झा ने शिक्षकों को टीचिंग स्किल के बारे में बताते हुए अपने बच्चों के साथ अपनी प्रतिभा को कैसे निखारें, इस पर बल दिया. विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने उपस्थित प्रशिक्षुओं संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण समय-समय पर होने से शैक्षणिक गुणवत्ता में निखार आता है. जिसका लाभ छात्र व शिक्षक दोनों को मिलता है. समय-समय पर नई शिक्षा नियमों के बारे में भी जानकारी मिलती है. जिससे वे लोग अपडेट रहते हैं. प्रशिक्षित शिक्षकों से लाभ लेते हुए अपने अपने वर्ग कक्ष में इसका उपयोग करने की अपील की. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी.उन्होंने बताया कि सीबीएसई की ओर से प्रत्येक शिक्षकों को 50 घंटे का प्रशिक्षण लेना जरूरी है. मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, जगन्नाथ झा, दयाशंकर साहू, अमित किशोर राय, सुमन चौधरी, भारती किशोर राय, राज कुमार मिश्र, चंद्रशेखर झा, योगानंद मिश्र, शशिकांत प्रसाद, रोहित कुमार, अमरजीत कुमार, प्रणव कुमार, आशीष परिहार, चेरिल झा, रंजना झा, ममता कुमारी, चंदा झा, चूर्ण परमबीका आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

