Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पतैलिया पंचायत की पूर्व सरपंच एवं मवि साखमोहन में पदस्थापित शिक्षिका मंजू कुमारी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि गत 14 मई को वह एक शादी समारोह में भाग लेकर घर लौट रही थी. रास्ते में गैस गोदाम के निकट एक अज्ञात बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पटना में इलाज को चिकित्सक ने हाथ खड़े कर गांव वापस भेज दिया. घर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने लाश जब्त कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नटा पसर गया. वे सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय थी. पूर्व में पतैलिया पंचायत की सरपंच भी रह चुकी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि मृतका के पति रामबालक बैठा के आवेदन पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. इस बीच स्थानीय मुखिया राज कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा, शिक्षक नेता दीपक कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है