Samastipur News: रोसड़ा : शहर के अहिवरन विवाह भवन में बरनवाल समाज के द्वारा आदिपुरुष महाराजा अहिवरन जयंती अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, भाजपा नेता पंकज लाल, जितेंद्र प्रताप जीतू, सतीश कुमार एवं वरिष्ठ संरक्षक सदस्य प्रो. दिलीप लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर महाराजा अहिवरन के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंच संचालन मनीष कुमार ने किया. अध्यक्षता संजय कुमार पप्पू ने की. अतिथियों का स्वागत यशी राज व वैष्णवी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया. मुख्य अतिथि रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार ने संबोधन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, संस्कार व आपसी सहयोग को मजबूत करते हैं. आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं. भाजपा नेता पंकज लाल ने महाराजा अहिवरन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संगठन, संस्कार व स्वाभिमान को अपने शासन का आधार बनाया. इसी कारण आज भी उनका नाम श्रद्धा और गर्व के साथ लिया जाता है. कार्यक्रम संयोजक विजय निराला के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मानित किया गया. अहिवरन विवाह भवन के भूमि दाता वंशज गौरी शंकर को भी सम्मानित किया गया. मौके पर मीना बरनवाल ईशा बरनवाल, हर्षित राज, साहिल, आयुषी भाव्या, मानसी, अध्यक्ष संजय कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, सचिव जगदीश प्रसाद, संयोजक विजय निराला, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, मनोज कुमार, सौरव, राजीव, गौरव, बमबम, सुबोध, अजय, प्रियंका, शीला, नीलम, सरिता, अल्पना, पूनम आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

