Samastipur News:खानपुर : जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम मोदी वोट हमलोगों से ले रहे हैं. फैक्ट्री लगा रहे हैं गुजरात में. समस्तीपुर के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं. इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं बिहार में जनता का राज स्थापित करने के लिए देना है. वे शनिवार को बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से जारी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में खानपुर पहुंचे थे. जहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. चुनाव में अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट देने की अपील की. सिरोपट्टी खतुआहा हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राज कपूर सिंह ने की. मंच संचालन युवा जिलाध्यक्ष प्रभात प्रसून ने किया. मौके पर रामबालक पासवान, जिला प्रभारी दिनेश कुमार पुष्पम, निरंजन ठाकुर, रिंकी पासवान, साकेत सिंह, श्याम किशोर कुशवाहा, ईं. महेश कुमार, जयकृष्ण राय, राजीव पांडेय, सज्जन मिश्रा, वसीम रजा, डॉ. गोविंद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है