Education news from Samastipur: सरायरंजन : महान मानवतावादी कवि थे महाकवि सुमित्रानंदन पंत. यह बात स्थानीय केएसआर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित कविवर सुमित्रानंदन पंत के जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा ने कही. अध्यक्षता करते हुए डॉ. झा ने सुमित्रानंदन पंत की भक्ति कविता नवजीवन में जो चिर महान, सौंदर्य प्रेम और सत्य प्राण की व्याख्या करते हुए कविवर पंत को महान मानवतावादी कवि बताया. इसके साथ ही प्राचार्य ने मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 1 से 10 स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की. वहीं आगामी महीने में कोलकाता में आयोजित होने वाले नेशनल फाइनेंशियल लिटरेसी क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय के खर्च पर छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए आह्वान किया. हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अवधेश कुमार झा ने इनकी कविता को जीवन का महान दर्शन बताया. प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी, प्रो. हरे कृष्ण चौधरी, डॉ. नीलमणि झा, डॉ उषा कुमारी, डॉ. शर्देनन्दु कुमार झा, प्रो. मनोज कुमार झा, डॉ. भरत राय, डॉ. सुवंश कुमार चौधरी, प्रो. पवन कुमार चौधरी, प्रो. दीपक कुमार चौधरी, प्रो. देवेंद्र कुमार झा, डॉ. शोभाकांत झा, प्रो. अंकेश कुमार झा, डॉ. सीएम झा, डॉ. केके ठाकुर, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, छोटी रानी, शबा परवीन, सोनी परवीन, अंजलि कुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर प्रो. अभय कुमार झा, प्रो. अनिल कुमार झा, प्रो. एके ठाकुर, प्रो. दयानंद चौधरी, प्रो.वाल्मीकि चौधरी, अमरकांत ईश्वर, दयानंद झा, मुकुंद कुमार, नेहा कुमारी, राजमणि कुमारी, कल्पना कुमारी, स्वाति कुमारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है