Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में एड्स दिवस पर व्याख्यान हुई. सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध से बचने की सलाह दी. इंजेक्शन के लिए हमेशा नई सुई का प्रयोग एवं रक्त चढ़ाने से पहले उसकी एचआइवी जांच सुनिश्चित करने को कहा. असिस्टेंट प्रो उमा शंकर चंदन ने कहा कि एड्स के शुरुआती लक्षण में बुखार, थकान व मांसपेशियों में दर्द होता है. इस गंभीर बीमारी से बचना चाहिए. केशव कुमार चौधरी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव जैसी स्वस्थ आदतों को अपनाना महत्वपूर्ण है. एड्स को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताओं करायी गयी. इसमें स्पीच में सुमित, सुगंधा श्वेता एवं वेंकटेश वत्स की प्रस्तुति को उत्कृष्ट घोषित किया गया. वहीं निबंध लेखन में निधि कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंशु कुमारी ने सफलता प्राप्त की. अंजली कुमारी, दीप्ति राज एवं अंशु कुमारी की प्रस्तुतियां भी सराही गयी. सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो, मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. संचालन डॉ. निर्मल कुमार चंचल ने किया. असिस्टेंट प्रो सत्यम, हसन रजा अंसारी, कुमारी दीपा, आकांक्षा कुमारी, रूपम कुमारी, नीलम कुमारी, योगेश कुमार, सर्वेश सुमन, रूपेश कुमार, पल्लव पारस, रूपक कौशल, किरण चौधरी, शेफाली दीक्षिता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

