Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : गंगा की महाआरती के माध्यम से न सिर्फ धार्मिक चेतना व मान्यता का सम्मान करना है बल्कि सामान्य लोगों में गंगा के प्रति आदर भाव जगाना भी है. इससे अनेक प्रकार के मुश्किलों को दूर किया जा सकता है. यह बातें देव दिवाली के अवसर पर सुल्तानपुर घाट पर गंगा समग्र समिति के तत्वावधान में गंगा महाआरती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाई रंधीर ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभात सिंह ने की. संचालन हेमंत सिंह ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत आदिकाल से संस्कृति में पवित्रता व मर्यादा की रक्षा का आग्रही रहा है. इसने संसार को न सिर्फ प्रेरणा दी है बल्कि आत्मीयता के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान का उदाहरण भी बना है. इस काम में गंगा मुख्य भूमिका निभाती आ रही है. यह इस देश की पवित्रता की साक्षी रही है. इस दौरान गंगा की स्वच्छता अभियान के लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस क्रम में लोगों से जन सहभागिता के माध्यम से गंगा की अविरलता व स्वच्छता के लिए अपेक्षित सहयोग मांगा. वहीं लोगों की गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. गंगा दूत बनी छात्राओं ने सुल्तानपुर घाट पर दीप जलाकर गंगा के प्रति श्रद्धा निवेदित किया. इस मौके पर शारदानंद सिंह, राजेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, संतोष कुमार बबुआ, सरस्वती सिंह, राधा सिंह, तमन्ना सिंह, रितु सिंह, जूही सिंह, राजनंदनी सिंह, काजल सिंह, प्रिया सिंह, जिया सिंह, अमृता सिंह,रंजन सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

