समस्तीपुर . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा महिला महाविद्यालय में आठ विषय सहित जिले के चार महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई शुरू करने के अधिसूचना जारी करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है. परिषद के प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि चार महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई शुरू होना विद्यार्थी परिषद के संघर्षों की जीत है. विद्यार्थी परिषद छात्रहित में इस मुद्दे को महाविद्यालय से लेकर राजभवन तक उठा रही थी. विद्यार्थी परिषद द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया. विगत 28 जुलाई को विश्वविद्यालय में हुए आंदोलन में परिषद के द्वारा 10 महाविद्यालय की सूची सौंपते हुए उसमें अविलंब पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गई थी. इसमें से जिले के कुछेक महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू होने से आम छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे. इस जीत के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता एवं संघर्ष में साथ देने वाले सभी छात्रों का भी विद्यार्थी परिषद आभार प्रकट करता है. वहीं जिला सह संयोजक शुभम कुमार एवं नगर मंत्री विनीत कुमार ने कहा कि अभाविप जिले के सभी महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर संघर्षरत हैं और अगले सत्र में सभी महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू हो सके इसके लिए अभाविप कार्यरत है. मौके पर जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य, नगर सहमंत्री अमृत झा, प्रिंस झा, अनुराग, प्रियांशु, आकांक्षा, यशस्वी, दीपक कुमार, सुभाष कुमार, विक्रम कुमार, प्रणव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

