समस्तीपुर. जिले के सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण बनाने,बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पहल जारी है. जिले की सरकारी विद्यालयों में वर्ग 1 से 12वीं के बच्चों को स्टूडेंट किट मिलेगी. स्टूडेंट किट का निर्माण वर्ग के अनुसार किया गया है. जिसमें बच्चों को बैग, पेंसिल, कॉपी व अन्य सामग्री दी जायेगी. स्टूडेंट किट मिलने से छात्रों को विद्यालय आने में रुचि बढ़ेगी. किट में नोटबुक, पेंसिल, कलर, इरेजर, शार्पनर बैग मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के अभिभावकों को ज्यादा लाभ होगा जो तंगी के कारण अपने बच्चों के लिए बैग व नोटबुक नहीं खरीद सकते हैं. वहीं सभी बच्चों के बीच एक तरह का बैग मिलने से उनके अंदर एकरूपता आयेगी. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे अन्य बच्चों के बैग देख मानसिक रूप से प्रताड़ित भी नहीं हो सकेंगे. जिसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजा है. स्टूडेंट किट की आपूर्ति के लिए तीन एजेंसी टीसीआईएच, रेलटेल व बीइसीआइएल को दी गई है. जिले में किट का वितरण एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा. उक्त एजेंसी के माध्यम से प्रखंड संसाधन केंद्रों को किट उपलब्ध कराया जायेगा. किट वितरण की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड संसाधन केंद्रों पर कार्यरत लिपिक को दी गई है. एजेंसी के माध्यम से प्रखंडों व बच्चों के बीच स्टूडेंट किट वितरण को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा एमआईएस ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है. प्रखंड संसाधन केंद्रों को किट की आपूर्ति होने पर उसे पोर्टल के माध्यम से अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. ताकि समय पर किट की आपूर्ति व मॉनिटरिंग की जा सके. वहीं प्रखंड संसाधन केंद्रों से बच्चों के बीच वितरित की गई किट की भी मॉनिटरिंग एमआईएस पोर्टल के माध्यम से की जायेगी. ताकि किट बच्चों तक पहुंच सके. प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि कि प्रखंड कार्यालय से किट प्राप्त कर उसे विद्यालय के स्टॉक पंजी मे इन्ट्री जरूर करें. विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के बीच किट वितरण की स्थिति को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थीवार अपडेट करना होगा. साथ ही हुए प्रत्येक कक्षा का एक समूह फोटोग्राफ नोट कैम कैमरा से लेने के बाद उसे भी अपलोड करना होगा. वर्ग 1-2 के बच्चों को बैग के साथ अन्य सामग्री भी मिलेगी. बैग के साथ बच्चों को 120 पेज का पांच नोटबुक, 172 पेज का एक बुक, पेंसिल सेट (10), इरेजर, प्रिंटेड ड्राइंग बुक, कलर सेट दिया जाएगा. वहीं वर्ग तीन के बच्चों को बैग, नोटबुक 120 पेज का पांच, 172 पेज का एक नोटबुक, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, ड्राइंग बुक, वर्ग 04-05 के बच्चों को बैग, नोटबुक 120 पेज का चार, नोटबुक 172 पेज का एक, पेंसिल सेट, इरेजर, शार्पनर, ड्राइंग बुक दिया जायेगा. वर्ग 06-08 के बच्चों को बैग, नोटबुक 120 पेज का सात, नोटबुक 6 पेज का एक और वर्ग 09-12 के बच्चों को बैग व 120 पेज का छह रजिस्टर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

