13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां से चंद कदम दूर था बेटा, बिहार में कुत्ते ने चार साल के बच्चे पर हमला कर खेत में घसीटा

Bihar: चार वर्षीय अनीश पर समस्तीपुर के एक गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्चा मां के साथ बाहर निकला था, तभी कुत्तों ने घेरकर खेत की ओर घसीटा. ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई.मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

Bihar: बिहार में आवारा कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के भरपुरा पटपारा पंचायत में शनिवार की शाम चार वर्षीय अनीश कुमार उस वक्त कुत्तों का शिकार बन गया, जब वह अपनी मां के साथ घर से बाहर निकला था. कुछ दूरी पर मां आगे बढ़ गई थी और इतने में ही एक झुंड ने अनीश पर हमला कर दिया.

मक्का के खेत तक घसीट ले गए मासूम को

कुत्तों ने बच्चे को घर के सामने से पकड़कर खेत की ओर घसीट लिया. उसकी चीख-पुकार सुनते ही मां और खेत में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े. शोर मचाकर किसी तरह झुंड को भगाया गया। घायल अनीश को पहले विभूतिपुर CHC में भर्ती कराया गया, फिर समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

चार महीने में तीसरा हमला, दो की हो चुकी है मौत

ग्रामीणों का कहना है कि बीते चार महीनों में यह तीसरी घटना है. इससे पहले दो बच्चों की जान जा चुकी है. अब पूरे गांव में भय का माहौल है और अभिभावक बच्चों को अकेले बाहर भेजने से कतरा रहे हैं. अनीश के पिता संजीत कुमार सिंह बाहर नौकरी करते हैं और घटना के समय घर पर सिर्फ मां रिकू देवी थीं.

Also Read: बांका में हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारातियों की बस, दो लोगों की मौत, दर्जनों घायल

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कुत्तों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं. इस तरह की घटनाएं सिर्फ समस्तीपुर ही नहीं, मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में भी देखी जा रही हैं. नगर निकायों द्वारा अब तक जो प्रयास हुए हैं, वे नाकाफी साबित हो रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel