Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के मथुरापुर स्थित जिला कृषि कार्यालय पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर गुरुवार को धरना दिया. मौके पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि भाजपा-जदयू वाली खटारा सरकार किसानों को बर्बाद करके ही दम लेगी. इस दौरान डीएपी एवं लाल पोटाश की सरकारी दरों पर वितरण सुनिश्चित कराने और पैक्सों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर वितरण की व्यवस्था करने की मांग की. इसके साथ ही सर्वदलीय किसान समन्वय समिति का गठित कर बीज, अनुदान, कृषि उपकरण वितरण की जांच करने पर जोर दिया. किसानों के सभी प्रकार के ऋण माफ करने, सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने आदि मांगें रखी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने की. जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि जिला कृषि कार्यालय आवंटन और वितरण में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए किसान समन्वय समिति का गठन करें. बाद में जिला कृषि सहायक निदेशक संतोष कुमार से आन्दोलनकारियों की छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मिल कर मांगों का ज्ञापन सौंपा. मौके पर महेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार राय, सुनिल कुमार राय, दिनेश कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, शंकर प्रसाद यादव, अशोक कुमार राय, सुरेन्द्र कुमार सिंह, विमल कुमार दास आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

