Samastipur News:दलसिंहसराय : सेंट स्टीफन्स स्कूल दलसिंहसराय में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. शुरुआत मुख्य प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह, अध्यक्ष निशांत राज, प्राचार्य डॉ सुजाता जगदीश, पीआरओ ललित भूषण इंदू आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन शिक्षक राजवंश राय एवं सुदेश कुमार ने संयुक्त रुप से किया. स्कूल प्रार्थना के बाद मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों का बैंड ग्रुप से अभिवादन किया गया. मार्च पास्ट का नेतृत्व केशव कुमार ने किया. मुख्य अतिथि ने चारों हाउस आर्या हाउस, न्यूटन हाउस, रमन हाउस एवं आइंस्टीन हाउस का विजिट किया. स्पोर्ट्स कैप्टन पल्लवी कुमारी नौवीं बी के नेतृत्व में चारों हाउस के अनुशासित मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. निदेशक श्री सिंह ने बच्चों को उत्साहित करते हुए खेल के महत्व को उजागर किया. सेंट स्टीफन्स स्कूल की उपलब्धियां को उजागर करते हुए कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता केवल खेल आयोजन नहीं बल्कि ऊर्जा, अनुशासन, आत्मविश्वास और उत्साह से भरा एक खेल उत्सव बनाकर विद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है. खेल प्रतियोगिता खेल शिक्षक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हो रहा है. प्रतियोगिता का शुरुआत 100 मीटर दौड़ से की गई. प्री. नर्सरी से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं 100 मीटर, 200, मीटर, 400 मीटर रेस, गोला फेंक, लंबी कूद, भाला फेंक, रस्साकशी, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर रेस, बोरी दौड़, जलेबी दौड़ जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

