9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : दिल्ली में ब्लास्ट के बाद विशेष सतर्कता, होटलों में की गयी छापेमारी

दिल्ली में लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद समस्तीपुर जिले में भी प्रशासनिक स्तर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

समस्तीपुर . दिल्ली में लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद समस्तीपुर जिले में भी प्रशासनिक स्तर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिले की पुलिस व तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव जैसे सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाले इलाके में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर है. सोमवार देर रात दिल्ली में हुए धमाके की खबर जैसे ही आयी, यहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए थे. प्रशासनिक स्तर पर जिले के तमाम सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया. शहर की सड़कों पर सायरन बजने लगी, पुलिस गाड़ियां दौड़ पड़ी. नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाकर शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की गयी. वहीं सड़क पर वाहनों की भी जांच की गयी. समस्तीपुर स्टेशन चौक, बंगाली टोला, मारवाड़ी बाजार, गोला बाजार सहित आसपास के इलाके में देर रात तक सर्च अभियान जारी रहा. खुफिया एजेंसी सतर्क दिल्ली में लालकिला के मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके बाद समस्तीपुर जिले में भी पुलिस की तमाम खुफिया एजेंसियों काे सतर्क कर दिया गया है. चूंकी, आतंकी माड्यूल को लेकर समस्तीपुर शहर वर्षों से चर्चित रहा है. यहां इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल का ठिकाना और तहसीन अख्तर उर्फ मोनू का आसियान रहा है. इसके सानिध्य में कई आतंकी यहां पनाह ले चुके हैं. इनके माध्यम से देश के कई शहरों में ब्लास्ट के आरोप लग चुका है. एनआइए की टीम कई बार यहां आतंकियों के ठिकाने पर छापेमारी भी कर चुकी है. सोमवार रात दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद तमाम खुफिया एजेंसियों को जिले में सतर्क कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel