Samastipur News:समस्तीपुर : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड), भारत सरकार द्वारा आयोजित नौ दिवसीय आवासीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम बलिराम भगत महाविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि आज के समय में ऊर्जा आत्मनिर्भरता देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है. पारंपरिक ऊर्जा स्रोत सीमित हैं. जबकि सौर ऊर्जा एक स्वच्छ, सस्ती और अक्षय ऊर्जा है. भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है जो आम नागरिकों को न केवल बिजली में आत्मनिर्भर बनायेगी, बल्कि रोजगार और उद्यमिता के नये अवसर भी प्रदान करेगी.
यह अपने आप में एक सराहनीय पहल
इस नौ दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सौर ऊर्जा की तकनीकी जानकारी, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, रख-रखाव, सुरक्षा मानकों तथा स्वरोजगार के अवसरों से परिचित कराना है. यह अपने आप में एक सराहनीय पहल है. एसडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी न केवल कुशल तकनीशियन बनेंगे बल्कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उद्यमी बनकर समाज और देश के विकास में योगदान दे सकेंगे. यह प्रशिक्षण पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण का भी सशक्त माध्यम है. इस अवसर पर निसबड के को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार एवं प्रशिक्षक अमित कुमार वर्मा ने सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किये. आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षक अमित कुमार वर्मा ने किया. मौके पर धर्मांश रंजन अंकुर, अभिषेक आनंद, गजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

