18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट मीटर है सबों के लिए जरूरी : एसडीओ

बिजली एसडीओ मदन मोहन पांडे ने कहा कि नई तकनीक के साथ स्मार्ट मीटर सभी क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं.

मोरवा : बिजली एसडीओ मदन मोहन पांडे ने कहा कि नई तकनीक के साथ स्मार्ट मीटर सभी क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों के मन में इसको लेकर भ्रांतियां और भ्रम पैदा किया जा रहा है जो कि पूरी तरह निर्मूल है. नई चीज को समझने में थोड़ी दिक्कतें आती है लेकिन थोड़े दिन के बाद सब कुछ सामान्य रूप से काम करने लगेगा. स्मार्ट मीटर में कहीं से कोई शिकायत नहीं है और आने वाले समय में हर लोगों को स्मार्ट मीटर के जरिए ही बिजली उपयोग करने की जरूरत होगी. एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरे क्षेत्र में जोर-जोर से चल रहा है. यह बसों के लिये जरूरी है. इस बाबत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लोगों के लिए अब काफी सुविधाजनक हो गया है.

शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में पदोन्नति देने की मांग

समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवापूर्ण /अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में पदोन्नति देने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने इस संदर्भ में कहा है कि बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2006 यथा संशोधित नियमावली 2020 के कंडिका 16 (i)एवं (ii) के आलोक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के मूल कोटि (बेसिक ग्रेड 1-5) के शिक्षक पद पर योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि (जो बाद की तिथि हो) से न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवा के आधार पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को अगले वेतनमान (स्नातक ग्रेड)में प्रोन्नति दिए जाने का प्रावधान है. संघ के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष ने अनुरोध किया है कि उक्त अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को विभागीय नियम के आलोक में स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने के लिए अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel