16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:भाई की लंबी उम्र के लिए मायके आई बहन का उजड़ा सुहाग

रविवार को मऊ धनेशपुर दक्षिण के बाया नदी अखाड़ा घाट पर डूबने से मौत का कोहराम विचलित कर गया.

Samastipur News: विद्यापतिनगर : गंगा की सहायक वाया नदी का रौद्र रूप अब मौत का सबब बन रहा है. शनिवार को कष्टहारा घाट पर गढ़सिसई के युवक की डूबने से हुई मौत की सिसकियां फिंजा में ओझल भी नहीं हुई थी कि रविवार को मऊ धनेशपुर दक्षिण के बाया नदी अखाड़ा घाट पर डूबने से मौत का कोहराम विचलित कर गया. वहां ससुराल आये युवक की मौत नहाने के दौरान डूबने से हो गई. दामाद की मौत पर पूरे गांव में मातमी कोहराम मच गया. सभी नियति को भला बुरा कोसने लगे. मृतक की पत्नी का हाल शब्दों में वयां करना बुद्धजनों को मुश्किल लग रहा था. चिग्घाड़ मारकर रोने विलखने वाली रह रह कर मूर्क्षित हो रही थी. चंद समय पहले मांग में भरा गया सिंदूर सर पटक-पटक कर रोने से लहू में बदल गया था. बताया गया कि मऊ धनेशपुर दक्षिण वार्ड ग्यारह के स्व. भोला साह की बेटी अंजनी पति तेघरा नगर पंचायत निवासी स्व रामचंद्र साह के पुत्र संजय साह के साथ भाई को राखी बांधने मायका आई थी. जहां भाई राकेश कुमार सोनी को रक्षा सूत्र बांध उसके लंबी आयु की कामना की थी. दूसरे ही दिन अंजनी का सुहाग उजड़ गया. रक्षा बंधन सम्पन्न होने के बाद वह पति के साथ ससुराल लौटने की तैयारी में थी. पति पास स्थित बाया नदी के अखाड़ा घाट पर स्नान करने गये थे. वहां गहरे पानी में डूबने से पति की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel