बिथान . प्रखंड के सिरसिया ढाला से छेछनी गांव को बिथान से जोड़ने के लिए करेह नदी पर बड़े पुल की मांग तेज हो गई है. करांची के समीप सिरसिया ढाला के पास करेह नदी पर छेछनी ढाला की ओर पुल का निर्माण लोगों की वर्षों पुरानी जरूरत है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुल बन जाने से बिथान मुख्यालय से छेछनी, नरपा, सलहा चंदन, सलहा बुजुर्ग और बेलसंडी सहित कई पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वर्तमान स्थिति में लंबी दूरी तय कर बाजार, अस्पताल या प्रखंड मुख्यालय पहुंचना लोगों की मजबूरी है. ग्रामीणों ने बताया कि करेह नदी पर पुल का निर्माण समय की मांग है. अब क्षेत्रवासी इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाने लगे हैं. पुल बन जाने से बिथान से छेछनी, नरपा और आसपास के गांवों का सीधा सड़क संपर्क स्थापित हो जायेगा. फिलहाल दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को 15 किलोमीटर तक घूम कर बिथान बाजार आना पड़ता है. इसका असर स्थानीय व्यापार पर भी पड़ रहा है. दूरी बढ़ने की वजह से लोग बिथान बाजार आने के बजाय पड़ोसी बाजारों में खरीदारी करते हैं. इससे बिथान का व्यापारिक विकास बाधित होता है. किसानों और व्यापारी वर्ग का मानना है कि पुल बनते ही आवागमन में सुधार आयेगा. बिथान बाजार में व्यापार बढ़ने की संभावना मजबूत होगी. अभी भी ग्रामीण विशेषकर साइकिल सवार और पैदल यात्री नाव के सहारे करेह नदी पार करते हैं. उनका कहना है कि लंबा घूमकर रास्ता तय करना न तो सुविधाजनक है और न ही सुरक्षित. इसलिए सिरसिया ढाला से नदी पार कर छेछनी की ओर जाने वाला मार्ग ही उनका शॉर्टकट है. पुल निर्माण होने पर बिथान प्रखंड के पांच पंचायतों सहित दर्जनों गांवों का संपर्क बेहतर होगा. क्षेत्र एक सूत्र में बंध जायेगा. इलाज, सरकारी कार्य और बाजार आने-जाने में लगने वाला समय काफी कम हो जायेगा. स्थानीय लोगों ने विधायक राज कुमार राय से इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेकर पहल करने की अपील की है. युवाओं का कहना है कि वे जल्द ही विधायक को मांग पत्र सौंप कर पुल निर्माण की दिशा में ठोस प्रयास की उम्मीद जतायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

