समस्तीपुर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली मोहल्ला वार्ड 41 में रविवार दोपहर बाइक से आये हथियारबंद बदमाशों ने दरवाजे पर एक किराना दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान रहीमपुर रुदौली मजरही टोला वार्ड 41 निवासी अर्जुन राय के 30 वर्षीय पुत्र जयराम सत्यम के रुप में बताई गयी है. घटना के बाद फायरिंग व शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए. इससे पूर्व बदमाश बाइक चलाकर तेजी से भाग निकला. इसके बाद परिजनों ने जख्मी हालत में दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद शहर के एक क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी के सीने में एक गोली लगी है. इधर, सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी संजय पाण्डेय और थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से अपराधियों की एक बाइक और एक खोखा बरामद हुआ है. फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घटना में संलिप्त एक बदमाश की हुई पहचान
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली मजरही टोला वार्ड 41 निवासी अर्जुन राय के 30 वर्षीय पुत्र जयराम सत्यम गांव में खेती किसानी और घर के आगे दरवाजे पर एक किराना की दुकान संचालित करते हैं. उनके पिता अर्जन राय ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1 बजे घर के आगे किराना दुकान पर बैठे थे. इस दौरान पड़ोस का एक युवक अपने दो अन्य साथियों को लेकर दो अलग अलग बाइक से दुकान पर आया और एक ठंडा पेय पदार्थ की एक बोतल, तीन सिगरेट और एक सलाई उधार ले लिया. पड़ोस के युवक ने कहा कि वह अपने मित्रों के साथ ही पास में ही आम गाछी से आ रहा है, तब उधार दुकान में जमा कर देगा. वह राजी हो गये. थोड़ी देर बाद उनका पुत्र जयराम सत्यम परवल बेचकर दुकान पर आ गया.उसे दुकान पर बैठाकर वह आराम करने घर के दरवाजे पर जा रहे थे. तभी देखा कि तीनों युवक गाछी से लौटकर दुकान की ओर आ रहे हैं. जैसे ही वह अपने दरवाजे पर पहुंचे पीछे दुकान के पास अचानक फायरिंग व शोर-शराबे की आवाज हुई. वह दौड़कर दुकान पर आये तो देखा कि वहां से तीनों युवक बाइक से भाग रहे थे. इधर, उनका पुत्र जयराम सत्यम जमीन पर लहूलुहान पड़ा था. शोर मचाकर आसपास के लोगों को घटनास्थल पर बुलाया. तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे. बदमाशों की एक बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना में संलिप्त एक बदमाश को चिन्हित कर लिया गया है. उसके संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है