विद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शनिवार की संध्या दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर गोलियों से थर्राया गांव. इस घटना में गोली लगने एक युवक के जख्मी होने की जानकारी है. वहीं दोनों पक्ष से कई घायल व चोटिल बताये जाते हैं. जख्मी युवक को परिजनों ने स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक चिकित्सा बाद गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जानकारी पर पहुंचे एसएचओ फिरोज आलम ने घटना स्थल से पांच खोखे बरामद होने की बात कही है. घटना को लेकर एक पक्ष से अशोक गराय की पत्नी देवी ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बीस युवक को नामजद करते हुए पानी प्लांट सहित पांच बाइक एक ऑटो को क्षतिग्रस्त करने व पानी प्लांट के गल्ला में रखे उनसठ हजार रुपये लूट लेने की बात कही है. वहीं आवेदन में आरोपितों द्वारा घर में घुसकर बक्से में रखे ढाई लाख नगद रुपये सहित नौ भर सोने के आभूषण लूटे जाने की जानकारी दी है. घटना में महिला ने आरोपितों द्वारा चालीस राउंड गोली चलाने की बात कही है. एसएचओ ने बताया कि दूसरे पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. इससे उनका पक्ष नहीं ज्ञात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

