Samastipur News: समस्तीपुर : बछवाड़ा-शाहपुर पटोरी-मोहिउद्दीननगर रूट को जल्द ही नई अमृत भारत ट्रेन मिल सकती है. नई अमृत भारत ट्रेन शाहपुर पटोरी में मिल सकता है. 16601 संख्या के साथ तमिलनाडु के इरोड से जोगबनी के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलायी जा रही है. जिसका रूट पटोरी होते हुए दिया जा रहा है. संभावित समय सारणी आयी है. इसमें इरोड से यह ट्रेन 16601 संख्या के साथ सुबह 7:00 बजे रवाना होगी. कटिहार 16.05 में पहुंचेगी. जोग़बनी 19 बजे पहुंचेगी. जबकि 16602 संख्या के साथ यह ट्रेन जोगबनी से 15.15 में रवाना होगी. कटिहार से 17. 40 में पहुंचेंगी. इरोड सुबह में 7:30 में आयेगी. यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी. इरोड से गुरुवार को और जोगबनी से रविवार को यह ट्रेन रवाना होगी. बीच में इस ट्रेन का ठहराव कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, मानसी, बरौनी, बछवाड़ा, पटोरी, हाजीपुर दिया गया. फिलहाल ट्रेन के आधिकारिक रूप से घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

