samastipur news:पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित आधार विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में शुक्रवार को वैज्ञानिकगण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण, संविदा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया. जिसकी अध्यक्षता डीन डॉ. अमरेश चंद्रा ने की. राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में कर्मियों ने शपथ ग्रहण भी किया गया. साथ ही अधिष्ठाता ने एक व्याख्यान भी दिया. इस राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कॉर्डिनेटर डॉ. महेश कुमार सह प्राध्यापक एवं विभाग प्रधान सांख्यिकी एवं संगणक अनुप्रयोग विभाग के द्वारा एक वक्तव्य दिया गया. मौके पर महाविद्यालय के सभी वैज्ञानिकगण, कर्मचारीगण छात्र छात्राएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुमारी अंजनी सहायक प्राध्यापक के द्वारा दिया गया. वहीं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने भी बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया. यह कार्यक्रम कर्मचारियों और विद्यार्थियों में ईमानदारी, पारदर्शिता तथा कर्तव्यनिष्ठा के मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के डीन डॉ. राम सुरेश के प्रेरणादायक संबोधन से हुई. जिसमें उन्होंने सतर्कता और नैतिक आचरण के महत्व पर प्रकाश डाला. उनके उद्बोधन के पश्चात सतर्कता शपथ दिलाई गई. इस दौरान विभागाध्यक्षों, फैकल्टी सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों ने सदैव सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं निष्ठाभाव से अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया. सभी उपस्थित लोगों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने वास्तव में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार किया. इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. दिनेश राजक, एनएसएस अधिकारी, सीएईटी द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

