Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभागार में प्रखंड के सभी कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के समन्वयकों की बैठक में टैबलेट का ई- शिक्षा कोष पर पंजीयन, टीएलएम मेला का आयोजन, वाटर एटीएम की समीक्षा, मशाल व्यय की समीक्षा, कंपोजिट ग्रांट के व्यय की समीक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके बाद इसी सभागार में नव पदस्थापित एमडीएम प्रभारी सुरेन्द्र कुमार का अभिनंदन और पूर्व प्रभारी रिपुसुदन कुमार का सम्मान सह विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने की. संचालन प्रधान शिक्षक राजा राम महतो ने किया. कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी एमडीएम को अंग वस्त्र, फूलों की माला, चादर, बुके और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. नव पदस्थापित एमडीएम प्रभारी को भी अतिथियों का द्वारा स्वागत किया गया. बीईओ ने कहा कि पीएम पोषण योजना केंद्र और बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसे धरातल पर शत-प्रतिशत उताड़ना विभाग का लक्ष्य है. इससे पूर्व सभागार में प्रखंड के सभी एकीकृत संसाधन केन्द्र के समन्वयकों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड के लेखापाल योगेश कुमार ने की. प्रधानाध्यापक राम ललित कुमार, राम प्रमोद प्रसाद, राज कुमार चौधरी, शिक्षक नेता संजीव कुमार, संतोष कुमार, राजेश, दीपक कुमार, सुधीर रजक, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार, शमशेर अली, अविनाश कुमार, अजिताभ कुमार, विनय कुमार वाजपेयी, विभा कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

