Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड स्थित ई किसान भवन के सभा कक्ष में सोमवार को नवगठित प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष अरविंद ज्योति ने की. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने कृषि, उद्यान एवं आत्मा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि विगत माह सरकार द्वारा किसान सलाहकार समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सहित 23 सदस्य नामित हैं. इसके अलावा प्रमुख एवं प्रखंड के सभी जिपा भी इस समिति के सदस्य हैं. उन्होंने समिति के गठन का उद्देश्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषि की नवीनतम तकनीक एवं योजनाओं को सफलतापूर्वक किसानों तक पहुंचाना बिना सहयोग के संभव नहीं है. वहीं आत्मा अध्यक्ष अरविंद ज्योति ने अपने कहा कि यह समिति किसानों तक विभागीय योजनाओं को सफलतापूर्वक पहुंचाने में हर संभव प्रयास एवं सहयोग करेगी. उन्होंने विभिन्न पंचायतों में हो रहे कृषि जन कल्याणकारी एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम किसान चौपाल में सदस्यों से भाग लेने की अपील की. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, नवल कुमार चौधरी, अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र विश्वनाथ, योगेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार यादव, स्वाति चौधरी, कामिनी देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

