Samastipur News: पूसा : प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली में सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी एवं जिपा सत्यप्रकाश कुशवाहा ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत गर्भावस्था प्रसव पूर्व जांच सेवा का शुभारंभ किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ चौधरी ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के माध्यम से जिले के 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष रूप से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मिशन मोड में शुभारंभ किया जा रहा है. इसके अंतर्गत सभी गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जांच परीक्षण, वाइटल जांच, पैथोलॉजिकल जांच, चिकित्सा सलाह, परामर्श एवं दवा सेवा प्रदान किया जा रहा है. प्रसव पूर्व जांच सेवा अंतर्गत चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती माता का अलग से रिपोर्टिंग उपचार परामर्श रेफरल एवं फॉलोअप का कार्य किया जाता है. इसके साथ ही राज्य से आये कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मूल उद्देश्य मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है. जिसके अंतर्गत गर्भवती माता का समय से जांच, परामर्श एवं प्रबंधन कर उच्च जोखिम वाले गर्भवती माता का उचित देखभाल, उपचार एवं फॉलोअप सेवा किया जाना होता है. पूसा प्रखंड में दो जगह और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य गंगापुर एवं बथुआ में भी इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मौके पर सिविल सर्जन ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली में कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य सेवा की जायजा लेते हुए कर्मियों के साथ चर्चा किया. वहीं राज्य से आये कार्यक्रम पदाधिकारी ने लाभार्थी गर्भवती माता को मिलने वाले स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा की. मौके पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रुखसाना, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पटेल, जिला कार्यक्रम समन्वयक आदित्यनाथ झा, आरिफ अली सिद्दीकी, केशव कुमार, पीएचसी पूसा से प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. फजले रब, राजीव कुमार झा, मो. शमीम असगर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन, स्टाफ नर्स सीमा कुमारी, स्टाफ नर्स मुकेश राजपुरोहित, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रज्ञा कुमारी, प्रीति कुमारी, एएनएम कामिनी झा, आशा फैसिलिटेटर अर्चना झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

