Samastipur News: समस्तीपुर : विधान क्षेत्र संख्या 133 समस्तीपुर के सेक्टर पदाधिकारियों का बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग उपविकास आयुक्त शैलजा पांडेय कर रही थी. सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उनकी भूमिकाओं एवं दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस अवसर पर ईवीएम व वीवीपैट का हैंडस ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया. इसमें पदाधिकारियों को मशीनों के संचालन एवं उससे संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी. उपविकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

