Samastipur News:विभूतिपुर :
प्रखंड के प्राथमिक उर्दू विद्यालय आलमपुर की प्रधान शिक्षिका हेना प्रवीण पर जिला स्तर के प्रशिक्षण में अपने स्थान पर दूसरे को भेजने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद स्पष्टीकरण देने नहीं पहुंचने पर अब पंचायत नियोजन इकाई ने कड़ा रुख अपनाया है. बताया जाता है कि शिक्षिका हेना प्रवीण ने बीते 15 से 19 दिसंबर 2025 तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया था. अपने स्थान पर दूसरे को भेज दिया था. डीईओ ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव को शिक्षिका को निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया था. पंचायत सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि इससे पहले 3 जनवरी को भी शिक्षिका को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था. लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई.– शिक्षिका छुट्टी लेकर हुई विद्यालय से फरार
ताजा घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि दोबारा नोटिस जारी होने की भनक लगते ही शिक्षिका विद्यालय से छुट्टी लेकर फरार हो गई है. मंगलवार को पत्र देने पहुंचे पंचायत सचिव दिवाकर कुमार स्तब्ध रह गये. उन्होंने बताया कि प्रभारी शिक्षक को पत्र रिसीव करने को कहा लेकिन वे रिसीव नहीं किया. इसके बाद उन्होंने विद्यालय पर पहुंचने की जीपीएस कैमरा से सेल्फी फोटो ली. वहीं पत्र को स्पीड पोस्ट व व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया है. इसमें 16 जनवरी को 12:00 बजे से 1:00 तक पंचायत सरकार भवन पर पंचायत नियोजन इकाई के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है.
– 16 जनवरी को पंचायत नियोजन इकाई के समक्ष कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश
पंचायत नियोजन इकाई ने अब अंतिम अल्टीमेटम जारी किया है कि 16 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 से 01:00 बजे तक पंचायत सरकार भवन, आलमपुर कोदरिया में उपस्थित हो. पत्र में कहा गया है कि अगर 16 जनवरी को उपस्थित नहीं होती हैं, तो उन्हें ””फर्जी शिक्षक”” मानते हुए यह मान लिया जायेगा कि जिला स्तर से लगाये गये सभी आरोप सत्य हैं. पंचायत स्तर पर उनके नियोजन और क्रियाकलापों की भी सघन जांच की जा रही है. प्रशासन की इस सख्ती से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब सबकी नजरें 16 जनवरी की बैठक पर टिकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

